Pahado Pe Haste Hai Masiha Ke Diwane Lyrics

Pahado Pe Haste Hai Masiha Ke Diwane Lyrics पहाड़ों पे हँसते हैं, मसीहा के दीवाने पहाड़ों से कहते हैं, मसीहा के परवाने यीशु नाम में उखड़ो, कलाम से उखड़ो बीमारी के, लाचारी के, ग़रीबी के पहाड़ों उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो

Pastor Ernest Mall

Pahado Pe Haste Hai Masiha Ke Diwane

Lyrics - Ps. Ernest Mall

पहाड़ों पे हँसते हैं,

मसीहा के दीवाने -2

पहाड़ों से कहते हैं,

मसीहा के परवाने -2

Chorus:

यीशु नाम में उखड़ो,

कलाम से उखड़ो -2

बीमारी के, लाचारी के,

ग़रीबी के पहाड़ों

उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो -4

2

उन चीज़ो को बुलाते हैं,

जो नहीं के जैसे हैं

न-उमीदी की हालत में,

ईमान लाते हैं -4

ये ना जोर से है,

और ना ताकत से है -2

पाक रूह की ताक़त से कहते हैं

उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो -2

3

ईमान में मजबूत हैं,

तमजीद करते हैं,

खुदावंद के वादों पे,

शक न करते हैं -4

वो लहू से धुले,

और मसह से भरे -2

पाक रूह की ताक़त से कहते हैं

उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो -2

4

मजबूत हैं बलवान हैं,

निराश ना होते हैं,

खुदा के बेटे-बेटियां,

बलवंत होते हैं -4

वो ईमान से भरे,

और चट्टान पर खड़े -2

पाक रूह की ताक़त से कहते हैं

उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो -2

पहाड़ों पे हँसते हैं,

मसीहा के दीवाने -2

पहाड़ों से कहते हैं,

मसीहा के परवाने -2 '

Chorus:

यीशु नाम में उखड़ो,

कलाम से उखड़ो -2

बीमारी के, लाचारी के,

ग़रीबी के पहाड़ों

उखड़ो, उखड़ो, उखड़ो -4

HOST YOUR CHRISTIAN BOOKS AND MERCH HERE!

Your book here

Your book here

GET FEATURED ON OUR WEBSITE

new artistnew artist

Your name

Artist of the Month

book of faith - ankit sajwanbook of faith - ankit sajwan

Jeffylyrics is for nations, tribes and tongue! We have future projects taking place and we cannot do it without the GLOBAL CHURCH standing with us.

If you are blessed by our work and want to partner with our vision and ministry, or sow a seed please fill up this form

Subscribe to our newsletter

Get inspired! Subscribe for new Christian lyrics, blog posts, and uplifting content.